C++ Programming Basics विस्तार से सीखे.

C++ Programming Basics :- C++ हाई परफॉरमेंस एप्लीकेशन जैसे कि वेब सर्वर्स, OS, गेम इंजन्स में use होता है| यह हम पुराने C++03 के बेसिक्स से लेकर नये C++11 के कम्पोनेन्ट्स के बारे में जानेंगे|
learn-c++-basics-in-hindi

 C++ Programming कैसे सीखे

उदाहरण के तौर पर हम दो नं जोड़ने और रिजल्ट प्रिंट करने का छोटा सा प्रोग्राम देखंगे –
//This line is necessary to be able to output information to the screen #include //The program starts here and carries on line by line int main ()
{
//create two integers a and b containing 10 and 5
Int a=10;
Int b=5;
/*Add them together and store the result in another integer called sum */
Int sum=a + b;
// output the sum to the screen
Std::count <//End the program and send a value of 0 (success) back
//to the operating system
Return 0;
}
प्रोग्राम को एक file में save करंगे (नाम tutorial.cpp) और रन करने से पहले कम्पाइलर से कम्पाईल करेंगे| कम्पाईलेशन वह प्रोसेस है जो प्रोग्रामर के कोड को एक एक्सिक्यूटेबल फाइल में कन्वर्ट करता है, जिसे कंप्यूटर रन कर सकता है|
कम्पाईलेशन के बाद कमांड प्रांप्ट टर्मिनल विंडो खोल कर प्रोग्राम को रन किया जाता है| (and eye विंडोज में)
>$ example-program
15
       अब को समझते है|
        //, प्रोग्राम में कम्पाइलर द्वारा ignore की जाती है, यह लाइन्स उन कमेंट्स को add करने में काम आती है, जो कोड ‘/*’ एवम् ‘*/’ के बीच भी लिखा जायेगा वह ‘कमेंट्स’ कहलायेगा, इन कमेंट्स का प्रोग्राम पर कोई असर नही पड़ता|

पहली नॉन-कमेन्ट लाइन include directive है, जो कम्पाइलर को यह बताती है की कहा से कोड यूज करना है| इस केस में हम एक standard library, iostream से कोड यूज करेंगे , जो आउटपुट स्क्रीन पर टेक्स्ट दिखाती है|

Standard library C++ कोड फाइल्स (हेडर्स) का कलेक्शन है, जो कोई भी प्रोग्रामर अपने कोड में यूज कर सकता है| जो फ़ाइल यह यूज हो रही है, वो I/O streams को मैनिपुलेट करने और यूजर तक आउटपुट पहुँचाने में कम आती है (.hpp फाइल एक्सेटशन int main) हर C++ प्रोग्राम में होना जरूरी है| इससे कम्पाइलर को पता चलता है कि प्रोग्राम कहाँ से शुरू होता है| आप प्रोग्राम से जो भी करवाना चाहते है, वो कोड के फॉर्म में ‘{ }’ के बीच लिखा जायेगा|

Tags:- C kya hai, C language kya hai, C language ke basics kya hai, C language in hindi,

No comments:

Post a Comment

Apna Comment Kare