Google Account/ID Permanently कैसे Delete करे? 6 आसन स्टेप्स

दोस्तों अगर आपके पास google के मल्टीप्ल अकाउंट यानि की एक से ज्यादा अकाउंट हो चुके है और अब अपने google खाते को delete करना चाहते है. अगर आपका जवाब हाँ है लेकिन जब आपने जब आपने इसका अकाउंट delete करने के लिए सेटिंग्स को चेक किया तो आपको कही पर भी एसा आप्शन नहीं मिला जिससे आप ऐसा कर पाए.
google-account-delete-kaise-kare
तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको google id permanent delete करना सिखाने वाला हु. इसके लिए आपको बस नीचे बताई हुयी स्टेप्स को फॉलो करना है.

गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे?

दोस्तों google अकाउंट delete करना बहुत आसन है इसके लिए ना तो आपको web version में login करने की जरुरत पड़ेगी और ना ही desktop/laptop की. तो चलिए दोस्तों जानते है की इसे कैसे कर सकते है?
नोट :- Google अकाउंट delete करने से पहले अपने अकाउंट डाटा का backup ले लीजिये. क्योंकि अकाउंट में रखा सारा डाटा Photo, Videos, Mail, सब कुछ delete हो जायेगा.
1. गूगल अकाउंट delete करने के लिए सबसे पहले फ़ोन की Setting में जाये.


बेहतर तरीके से समझने के लिए विडियो देखे


2. फ़ोन setting में आपको गूगल के नाम से एक Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.
phone-ki-google-setting-me-jaye
3. Google setting को क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल में login सभी google अकाउंट दिखाई देंगे तब आपको इनमे से अपने उस google अकाउंट को सेलेक्ट करना लेना है जिसे आप delete करना चाहते है तो और फिर Manage your Google Account पर क्लिक करना है.
google-manage-account-kare
 4. अब आपको ऊपर दिख रहे Data & Personalisation tab के बटन पर क्लिक करना है
data-and-personalization-me-jaye
5. Data & personalisation open करने के बाद scroll down (निचे की ओर जाये) करे वहा आपको Delete a Service or your account के option पर क्लिक करना है.
delete-your-google-account-ko-click-kare
Delete your account के बटन पर क्लिक करे

यह भी पढ़े:-

6. उसके बाद हमारे सामने new पेज open हो जायेगा हमे वहा अपने google account का password enter करना है. ताकि हम अपना अकाउंट वेरीफाई करे. फिर simply हमे next के बटन पर क्लिक करना है.
accept-both-and-delete-account
अब हमे हमारी screen पर गूगल की तरफ से notification मिलेगा जिसमे हमसे confirmation पूछा जायेगा. तब आपको निचे दिख रहे दोनों कंडीशन को tick mark करना है और फिर Delete Account पर क्लिक करना है.

Google Account Delete करने का निष्कर्ष

ऊपर बताई स्टेप्स को फॉलो करने के बाद से आपका google अकाउंट permanent delete हो जायेगा. जिससे आपके अकाउंट में रखा सब डाटा- फोटो, विडियो, mail, Drive etc delete हो जायेगा. इसलिए पहले अपने डाटा को backup/Export जरुर कर लीजिये. ताकि जरुरत पड़ने पर आप उसे दोबारा उपयोग में ले पाए.

आशा करता हु दोस्तो आपको समझ में आ गया होगा कि मोबाइल का Gmail या Google account permanent delete कैसे करते है. लेकिन फिर आपको कोई प्रॉब्लम है तो हमे कमेंट कर जरुर बताये.

No comments:

Post a Comment

Apna Comment Kare