Deleted Photo & Videos वापस लाने वाला App कौन-सा है?

अक्सर हम लोग जल्द बाजी में मोबाइल से किसी भी important photo या video को delete कर देते है और बाद में हम delete हुए photo को वापस लाने का तरीका search करते है और हमे कोई भी working app नहीं मिलता है जो की हमारे data को रिकवर कर सके.


इसलिए इस आर्टीकल में मैंने Deleted photo, Deleted video वापस लाने वाले 2 App के बारे में बताया है और यह app बिलकुल free है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैसा देने की जरुरत नहीं है.

Deleted-Photo-Videos-wapas-laane-wala-App-konsa-hai

Google Photos से delete हुआ photo वापस कैसे लाये?

जी हा दोस्तों बिलकुल सही पढ़ा आप लोगो ने गूगल photo एप्लीकेशन से भी हम delete हुए photo को वापस ला सकते है. इसके बारे में आपने कभी सोच भी नहीं होगा और न ही कभी इस एप्लीकेशन को उपयोग किया होगा. तो चलिए मै आपको इसे उपयोग करना सिखा देता हु. 

 

STEP:-1  सबसे पहले Google folder से Photos को ओपन कर लेना है और Library में चले जाना है.

photo-recovery-using-google-photos-app

STEP:-2  Library में ऊपर की साइड Bin नाम से folder देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है और यह पर आप देख पाएंगे कि पिछले 60 दिनों में आपने मोबाइल से जितने भी photo और videos delete करे है वो यहाँ पर दिख जायेंगे.

google-photos-se-delete-photo-wapas-kaise-laye

जिस भी delete हुए photo या video को वापस लाना चाहते है use select करके Restore-Restore कर दीजियेगा जिससे की वो photo वापस से gallery या Album में show होने लग जायेगा.

Delete हुए photo वापस कैसे लाये?

STEP:-1  Data रिकवरी के लिए आपको सबसे पहले निचे दी गयी लिंक से recovery app को download और install करना होगा.


STEP:2  अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और Start Basic photo Scan पर क्लिक करना है जिससे प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी. इस प्रोसेस के शुरू होने से पहले आपको file manager की permission Allow करना होगी. जैसे ही आप allow करेंगे तो आप देख पाएंगे की आपके सामने पुराने delete हुए कुछ फोटोज देखने को मिलेंगे. जब प्रोसेस पूरी हो जाएगी तब आपके सामने all deleted photos ओपन हो जायेंगे.

 

 You Can watch our Video 👇👇

 


STEP:-3  जिस भी photo को आप recover करना चाहते है उन सभी photos को select कर लीजियेगा और Recover के button पर क्लिक कर दीजियेगा.

 

disk-digger-se-deleted-photo-wapas-kaise-laye

STEP:-4  Button पर क्लिक करने के बाद आपको डेस्टिनेशन select करने के लिए कहा जायगा जहा पर आप इस photo को Save करना चाहते है. तब आपको दुसरे वाले आप्शन Save the file तो Custom location on your Device को चुनना है. और किसी भी folder को select करके Use this folder कर लेना है.जिससे photo recover हो जायेगा.  

deleted-video-wapas-lane-wala-app
 

अब file manager में जाकर check कर लीजिये अगर आपको recovered photo इस folder के अन्दर show नहीं होता है तो Album या gallery के अन्दर जरुर show होगा.

 

यह भी पढ़े और जाने :-

दोस्तों, आपको हमारा यह लेख कैसा लगा जिसमे मैंने delete हुए photo को वापस लाना सिखाया है. अगर यह आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो हमारे Kaise Kare Tech YouTube Channel को Subscribe जरुर करे.


No comments:

Post a Comment

Apna Comment Kare