How to Enable Daily Data usage counter in MIUI 12 Control Center [All Xiaomi Device]

 Xiaomi मोबाइल के operating सिस्टम में MIUI12 update आने के बाद से notification पैनल में या कहे control center में daily data usage नहीं दिख रहा है जिससे मोबाइल यूजर को यह पता नहीं चल पता है की हमने दिन भर में या अभी तक कितना internet data usage कर लिया है. जिससे की हमारा जरुरत से ज्यादा data भी उपयोग हो सकता है.

how-to-enable-daily-data-usage-in-miui12-control-center


अगर आप भी इस प्रॉब्लम को देख रहे है और अपने MIUI 12 में daily data usage enable (चालू) करना चाहते है तो इस पोस्ट में मैंने इसका solution बताया  है.

MIUI12 में Daily Data usage कैसे enable करे?

 दोस्तों लेटेस्ट update में daily data usage का आप्शन हट चूका है और इस option को on करने के लिए हमने सभी setting check कर ली है लेकिन हमे internally एसा कोई आप्शन तो नहीं मिला है इसलिए हमे इसके लिए एक एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा जिसका लिंक हमने दिया है.




आप सबसे पहले इस एप्लीकेशन को download और install कर लीजिये. जो की MIUI12 में data usage को enable करेगा.  इस एप्लीकेशन को किस तरह से उपयोग करना है इसे जानने के लिए हमारी video को जरुर देखे. 


No comments:

Post a Comment

Apna Comment Kare