NIC (Network Interface Card) क्या होता है?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में Network interface card (NIC) के बारे में बताने वाले है जो की कंप्यूटर में इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए बहुत ही जरुरी है.
Network-Interface-Card-in-hindi

Network Interface Card in Hindi

एक नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC), एक कंप्यूटर हार्डवेयर अवयव है जो किसी कंप्यूटर को नेटवर्क जैसे घरेलू नेटवर्क या इन्टरनेट से जोड़ने हेतु प्रयोग किया जाता है| NIC होस्ट से नेटवर्क पर आदान प्रदान हेतु डेटा निर्मित करने, भेजने, प्राप्त करने और प्रोसेस करने का कार्य NIC का प्रयोग वायर या वायरलेस दोनों प्रकार के connection में किया जाता है| NIC को इथरनेट कार्ड या नेटवर्क एडाप्टर  के नाम से भी जाना जाता है| अधिकतर कंप्यूटर में नेटवर्क कार्ड मदर बोर्ड का हिस्सा होती है|
प्रत्येक NIC का अपना एक 8 बाइटस का विशिष्ट MAC (मिडिया एक्सेस कंट्रोल) एड्रेस होता है| इसे फिजिकल एड्रेस  भी कहते है| NIC में आने तथा जाने वाले डेटा पैकेट्स  की बफरिंग के लिए अतिरिक्त मेमोरी होती है इससे नेटवर्क की क्षमता में व्रद्धिहोती है|

No comments:

Post a Comment

Apna Comment Kare